L19/Dumka : दुमका शहर में निर्मित काइट्स एक्वा पैकेज ड्रिंकिंग वाटर अनसेफ होने पर दुमका के सिविल एसडीओ कौशल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है और साथ ही खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006की धारा 26,उपचार 1 के आलोक में काइट्स एक्वा के सभी पानी के बोतलों को 48घंटे के अंदर बाजार व उपभोक्ताओं से वापस लेने का भी निर्देश दिया गया है ।प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला कोलकाता की जांच रिपोर्ट में काइट्स एक्वा पैकेज ड्रिंकिंग वाटर को अनसेफ करार दिए जाने के बाद की गई है ।
काइट्स एक्वा पैकेज ड्रिंकिंग वाटर फैक्ट्री दुमका शहर के बीचों बीच करीब एक दशक से संचालित है ।दुमका के फुड एण्ड सेफ्टी विभाग की ओर से भी जांच नहीं की गई थी ।इतने दिनों में कितने लोगों स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा होगा यह कहा नहीं जा सकता है । यह बोतल बंद फैक्ट्री शहर के गिलानपाड़ा में अवस्थित है जो मेसर्स ए आर एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित है । इस कंपनी के प्रोपराइटर आनंद गुटगुटिया है ।3सितंबर 2022को बोतल बंद पानी के नमूने को संग्रह कर राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला कोलकाता में जा गया था ।
राष्ट्रीय प्रयोगशाला से आया जांच रिपोर्ट चौंकाने वाला है । रिपोर्ट में कहा भइया है कि काइट्स एक्वा वाटर हानिकारक और स्वास्थ्य के लिए प्रतिकुल नहीं है ।दुमका में बोतल बंद पानी की फैक्ट्री करीब दो दर्जन से अधिक है ।अगर इन सभी फैक्ट्री के पानी के नमूने की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाए तो अधिकांश बोतल बंद पानी अनसेफ करार कर दिए जाएंगे इस दिशा में प्रशासन को आवश्यक कदम उठाना चाहिए।और सभी फैक्ट्री के नियम एवं पानी के नमूने को संग्रह को जांच कराई जानी चाहिए ।
रिपोर्ट : नरेश कुमार