L19/Bokaro : बोकारो जिला के तेनुघाट थाना अंतर्गत गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत में लगभग आधा दर्जन टोला में पिछले 3 माह से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से बेहाल है। बता दें कि गोमिया पंचायत में पड़ने वाले चौधरी टोला ,करमाली टोला, तेनु मुख्य सड़क किनारे, जायसवाल टोला ,गोमिया डीह, भादवा खेत समेत आधा दर्जन मोहल्लों में विगत 3 महीने से पानी आपूर्ति बाधित है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों की माने तो इन सभी टोला को मिलाकर लगभग 3000 आबादी पिछले 3 माह से पीने के पानी के लिए बूंद बूंद के लिए तरस रही है। ग्रामीण देवकी नंदन रवानी ने बताया कि इस बात की सूचना स्थानीय विधायक, सांसद सहित विभागीय इंजीनियर को भी कई बार दी गई है लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगता है, रमेश यादव ने बताया कि पानी की समस्या से लोग इतना बेहाल है की सड़क पर आंदोलन करने को भी तैयार हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने सरकार और विभाग पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हमारे टोला में विभागीय लापरवाही की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणो को कई किलोमीटर डाड़ी का पानी भरना पड़ा रहा है। स्थानीय जिला परिषद डॉक्टर सुरेन्द्र राज ने कहा की बहुत जल्द गोमिया पंचायत के इन टोलो मे पानी उपलब्ध कराई जाएगी चाहे इसके लिए आंदोलन ही क्यो न करना पड़े।
वहीं पूर्व जिला परिषद प्रकाश लाल सिंह ने कहा कि विभगीय लापरवाही और अनदेखी के कारण ग्रामीण परेशान हो रहें है । उन्होंने आगे कहा कि इनको आगर जल्द पानी नही मिलेगा तो गर्मी में जनता का उबाल विभाग पर कहर बनकर टूटेगा । वही स्थानीय मुखिया बलराम रजक ने कहा ग्रामीणों को सुध्द पानी सुचारू रूप से उपलब्ध हो इसके लिए तत्परता से प्रयास कर रहा हूं।