L19/Dumka : दुमका में छात्र समन्वय समिति ने सरकार द्वारा घोषित 60-40 नियोजन नीति का विरोध जताते हुए आज यानि शनिवार को एक दिवसीय संताल परगना बंद का आवाह्न किया है।
छात्र समन्वय समिति के आवाह्न पर आज दुमका पूरी तरह बंद रहा। छात्र सुबह से ही बंद को सफल बनाने में लगे हैं। बंदी से पूर्व छात्रों ने विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से इस बंद को सफल बनाने में सहयोग मांगा था। यही कारण है कि आज शहर के सभी व्यवसायिक संस्थान स्वतः बंद रहे।
इसके साथ ही यात्री परिवहन बसें भी पूरी तरह बंद रहीं। इक्का दुक्का वाहनों को ही केवल परिचालन करते देखा सकता है। छात्र दुधानी चौक, डीसी मोड़, फुलो झानो चौक पर धरना प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने में जुटे हैं। बंद को सफल बनाने में छात्राएं भी छात्रों का खुल कर सहयोग दे रही हैं।
रिपोर्ट : बिनोद त्रिवेदी