L19 DESK : 101 करोड़ मिड डे मील घोटाला मामले के आरोपी की संजय तिवारी ने ईडी की विशेष अदालत में डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया है। याचिका में आरोप गठन से पूर्व आरोप मुक्त करने की मांग की गयी है। सीबीआई और इडी के दबाव के बीच बीते 3 अप्रैल को संजय तिवारी ने रांची में सरेंडर किया था। 31 मार्च को ईडी ने संजय तिवारी के खिलाफ जारी किया था गिरफ्तारी वारंट।
मिड डे मील घोटाला का मामला 6 साल पुराना है। भारतीय स्टेट बैंक की हटिया शाखा से मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में मिड डे मिल का 101 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया गया था। मामले में मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के कर्मी राजू वर्मा को ईडी ने पटना से 30 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। 8 दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी ने राजू वर्मा की पूछताछ की थी। उस पूछताछ में मिड डे मील घोटाला का खुलासा हुआ था