L19 DESK : सोशल मीडिया में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में क्रिकेटर मो. शमी और स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में दोनों के रिश्तों की बातें शुरू हो गई. फैंस दोनों के शादी की बातें करने लगे लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है.
फोटो में क्या है
दरअसल, मो. शमी पिछले कई महीनों से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है तो वहीं, सानिया मिर्जा की भी तलाक उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक से कुछ महीनों पहले ही है. वायरल फोटो में सानिया ने सैंटा की टोपी पहनी है और साथ में शमी दिखाई दे रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि दोनों दुबई में कुछ पर्सनल समय गुजार रहे हैं.
AI जेनरेटेड है दोनों की फोटो
आपको बता दें कि दोनों की फोटो फेक है और इसे आर्टिफिसयल इंडेलिजेंस(AI) से बनाया गया है. सोशल मीडिया में पहली बार यह तस्वीर 23 दिसंबर को डाली गई थी. जिसके बाद कई लोगों ने इसे शेयर किया और तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगी. इस खबर का खंडन खुद मो. शमी भी कर चुके हैं. वो फिलहाल अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.