L19/Sahibganj : साहिबगंज जिले के कुख्यात अपराधी मिथुन नोनिया की गिरफ्तारी हो गयी है। नोनिया के पास से पुलिस को 3 आधार कार्ड मिले हैं। तीनों आधार कार्डों में उसका नाम अलग अलग पाया गया। मिथुन नोनिया, मिथुन मंडल और मिथुन महतो के नाम से आधार कार्ड बने हुए पाये गये, जिसे पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। मिथुन इन तीनों आधारकार्ड को लेकर अपने गुर्गे से मिलने जा रहा था।
वहीं दूसरी ओर साहिबगंज एसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी वाहन चेकिंग में लगे थे। वाहन चेकिंग के दौरान तालझारी थाना क्षेत्र स्थित शहीद चौक के पास बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस शक होने पर बाइक (जे.एच.11वाई- 4880) सवार को खदेड़कर पकड़ा गया जिसने पूछने पर अपना नाम मिथुन कुमार नोनिया बताया. आरोपी के पास से अलग अलग लोगो के तीन आधार कार्ड सहित दो मोबाइल बरामद किया है।
गौरतलब है, मिथुन नोनिया मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण गांव का निवासी है, और एक कुख्यात व पेशेवर अपराधी है। वह हमेशा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहता है। मिथुन नोनिया पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नौ मामले दर्ज हैं. इनमें लूट, चोरी, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट, दहेज प्रथा व मारपीट जैसे आरोप हैं। इसके साथ ही उसपर तीनपहाड़, रांगा थाना, मिर्जाचौकी थाना, कोटालपोखर थाना ओर बडहरवा थाना में कई मामले दर्ज है।