राँची:दो जुलाई से मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को पूर्व से ही सहायक पुलिसकर्मियों का मुख्यमंत्री आवास घेराव घोषित था पर उससे पहले सहायक पुलिस को सर्किट हाउस बुलाया गया इस दौरान सरकार सहायक पुलिसकर्मियों के बीच वार्ता भी हुई. लेकिन यह वार्ता विफल हो गया. जिसके बाद आंदोलन पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान से निकल मुख्यमंत्री आवास की और बढ़ने लागे मोरहाबादी पर लागे बैरिकेडिंग को भी आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों ने तोड़ दिया. वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और पलट दिया गया हैं. मौके पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. आंदोलन का नेतृत्वकर्ता विवेकानंद ने कहा कि हमारी मांगों को नहीं माना जा रहा है.