L19. बोकारो के कबड्डी खिलाड़ी सागर कुमार का चयन भारतीय कबड्डी टीम में हो गया है l ईरान में आयोजित होने वाली दूसरी जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सागर का चयन भारतीय टीम में हुआ है l 26 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित होने वाली कबड्डी चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्य की टीम की घोषणा कर दी गई हैं l भारतीय कबड्डी टीम का चयन साइं सेंटर गांधीनगर में आयोजित किये गये कबड्डी कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है l इससे पहले सागर का चयन प्रो कबड्डी लीग के लिए पटना पाइरेट्स टीम के लिए भी किया गया था l सागर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है जो साई के तरफ से 2020 में रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था ।