
L19/Ranchi : हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को पैसों से भरा एक बैग लावारिस हालत में मिला। जिसकी जांच करने पर 3,52,000 कैश, कलाई घड़ी, दस्तावेज आदि मिले। जिसकी कुल मूल्य करीब 3,58,000 रुपये थी, आरपीएफ ने उक्त जानकारी लेने के बाद उसे उसके सही मालिक के हवाले कर दिया गया। इस पहल के बाद आरपीएफ की ईमानदारी और कार्यप्रणाली को लेकर सराहना की जा रही है। टीम में जिन्हें बैग मिला उनमें एएसआई एसके जायसवाल, एलसी सोमा हलधर, एलसी कजली विश्वास शामिल हैं। आरपीएफ ने बताया कि रविवार को करीब दिन के दो बजे डीएससीएनएल रांची के माध्यम से ट्रेन संख्या 17321 (वास्को डा गामा-जसीडीह) एक्सप्रेस के एक यात्री का बैग छूटा था।
सूचना मिलने पर यात्री से मोबाइल नंबर पर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका बैग उक्त कोच में छूट गया है और बैग का असली मालिक वही है। जिसका नाम तट पता मो. गफ्फार खान, पुत्र मो सुल्तान, निवासी रामपुर जिला-सुंदरगढ़ (ओडिशा) बताया गया। गफ्फार खान वास्को-द-गामा से राउरकेला जा रहे थे और हटिया रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ही बैग छूटा पाया गया। बैग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने दावा करने वाले यात्री के साथ वीडियो कॉल कर पहले सत्यान किया। साथ ही पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर जानकारी ली। जब वे स्टेशन पहुंचे तो पैसे के लेनदेन संबंधित कागजात देखे गए, जो सही पाया गया। बैग मिलने के बाद उसके मालिक ने ऑन ड्यूटी आरपीएफ अधिकारियों की सराहना की और इस तरह के कार्य के लिए आरपीएफ-पोस्ट हटिया के ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
