काम सीट मिलने से नाराज चल रहा आरजेडी, कल बड़ा फैसला
Ranchi: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को ले कर नाराजी सामने आनी शुरू हो गयी हैं कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि झारखंड में आरजेडी इस बार अकेले भी लड़ सकती हैं अगर ऐसा हुवा तो यह इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
आरजेडी के नाराजी का कारण
पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट बंटवारे को ले कर घोषणा कर दी थी झारखण्ड के 81 सीटों में से 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस चुनाव के लड़ने की बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी गई थीं। इस सीट शेयरिंग काम सीट मिलने से नाराज चल रहा आरजेडी, कल बड़ा फैसला को ले कर आरजेडी नेता नाराज चल रहे हैं, आरजेडी की ज्यादा सीटों की डिमांड हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेताओं ने कहा कि उनकी डिमांड 13 से 14 सीटों की हैं आज रात तक वह रुक रहे है अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे कल तक अपनी लिस्ट जारी कर देंगेप्रेस को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा 15 से 18 झारखंड की ऐसी सीटे हैं जहां आरजेडी अपने दम पर बीजेपी को हरा सकती है।