L19 DESK : रिम्स में टेक्नीशियन अफसर अली बरियातू के जोड़ा तालाब के पास राहत नर्सिंग होम भी चलाते हैं। इनका यहीं पर मकान है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन समेत 10 से अधिक जमीन कारोबारी के यहां छापा मारी की थी। इसमें अफसर खान, उर्फ अफसर अली उर्फ अब्सू खान भी शामिल हैं। इनका मुख्य कारोबार कोलकाता से फरजी दस्तावेज बना कर राजधानी के प्राइम लोकेशन की जमीन को कब्जा करना था। इसमें बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, हल्का कर्मचारी से लेकर अन्य शामिल थे।
अफसर अली का भाई बबलू खान कांग्रेस का नेता है। ये लोग एक सिंडिकेट चलाते थे, हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, डीड राइटर जगदीप, अमीन सुजीत कुमार, बड़गांई अंचल के अंचल अधिकारी, बरियातू के मिल्लत कालोनी फैयाज खान, लोअर हिनू मनीटोला के इम्तियाज अहमद और अन्य का नाम शामिल है। इन सभी को इडी ने गिरफ्तार कर लिया है। न सिर्फ सेना की जमीन, बल्कि आदिवासी, ट्राइबल और अन्य नेचर की जमीन की भी हेराफेरी इनलोगों ने की है। इनका जबरदस्त सिंडिकेट था, जो फरजी दस्तावेजों के आधार पर किसी भी जमीन पर कब्जा कर लेता था। जमीन कब्जा करने के बाद ये उसकी जमाबंदी भी अंचल अधिकारी और हल्का कर्मचारी से मिल कर करा लेते थे। यानी जमीन को एक नंबर कर देते थे