L19. ग्रूप ऑफ 20 नेशंस (जी-20) की अगली बैठक एक से चार मार्च तक झारखंड की राजधानी में होगी. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को होटल रैडीसन ब्लू में ठहराने से लेकर उनकी आवभगत करने का प्लान ऑफ एक्शन तैयार कर लिया गया है और स्वागत की तैयारियां अंतिम चरणों में है. 20 देशों के 60 डेलीगेट्स पहले दिन यानी एक मार्च को रांची पहुंच जायेंगे. इन विदेशी मेहमानों की आवभगत झारखंडी व्यंजनों से किया जायेगा. जी हां मड़ुआ से बने लजीज पकवान इन्हें परोसे जायेंगे. इसके अलावा पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी ये चखेंगे. इन्हें मिलेट्स भी दिया जायेगा. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को झारखंड के यादगार दौरे के लिए पारंपरिक वस्तुएं भी उपहार के रूप में दी जायेंगी. झारखंड स्टेट हैंडिक्राफ्टस लिमिटेड (झारक्राफ्ट) को इसकी जवाबदेही सौंपी गयी है. सरकार की तरफ से झारक्राफ्ट को 140 बुक मार्क डायरी, सिल्क के जैकेट, पारंपरिक डोकरा फ्रेम समेत झारखंड की पारंपरिक गिफ्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. झारखंड के स्थानीक आयुक्त को जी-20 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने और पूरे कार्यक्रम के बेहतर संयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
जी-20 की बैठक रांची के पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू में होगी. होटल के सभी कमरे एक मार्च से चार मार्च तक के लिए बुक कर दिए गए हैं. इस दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश होटल में वर्जित रहेगा. राज्य सरकार द्वारा रेडिशन ब्लू के अलावा कुछ कमरे होटल बीएनआर में भी बुक कराए गए हैं. कुल सौ कमरे बुक कराए जा चुके हैं. विभाग की ओर से होटल को पूरा मेन्यू उपलब्ध करा दिया गया है. सरकार की ओर से जी-20 देशों की बैठक को लेकर राजधानी के मुख्य सड़कों को सजाया संवारा जा रहा है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है. बिजली के पोल और डिवाइडरों को भी रंगा जा रहा है. सोहराय आर्ट और अन्य पारंपरिक कलाओं से दीवारों को भी सजाया जा रहा है. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, बिरसा मुंडा राजपथ, अरगोड़ा चौक, अशोक नगर होते हुए रेडीसन ब्लू के रास्ते की सभी अवरोधकों को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया है.