
L19 : REO के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर आज दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है । इस दौरान ईडी ने संपत्ति सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । बुधवार को ईडी की टीम ने अशोक नगर स्थित उनके आवास पर खड़ी फ़ॉर्चुनर वाहन JH 01 ER 5001 को सीज कर लिया है । जानकारी के मुताबिक ED उनकी और भी कई चल और अचल संपत्ति सीज़ कर सकती है. वीरेंद्र राम और आलोक रंजन फिलहाल ईडी की हिरासत में है. पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़े व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है ।
