
L19/Sahibganj : साहिबगंज जिले के पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के साथ बीते बुधवार को दिनदहाड़े रांची स्टेशन रोड पर टाटा जाने वाली बस में चार अज्ञात लोगों ने मारपीट करते हुए पांच हजार रूपया छीन लिया। इसे लेकर गुरुवार को अरशद ने चुटिया थाना में साक्ष्य सहित आवेदन दिया, जिसके पश्चात थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद ने आइपीसी की घारा-341,323,504,379,34 के तहत कांड संख्या-178/23 दर्ज की है।
इसके लिये एएसआई विश्वनाथ चौधरी को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पत्रकार : सूरज सुधानंद
