L19 DESK : रांची से गाय़ब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने खोज लिया है. हिंदपीढ़ी की रहने वाली रहनुमा और आमरीन की बरामदगी कर्नाटक से हुई है. बेटियों के मिलने की खबर सुनते ही मां-बाप खुश हैं. आपको बता दें कि बीते कल यानी 14 जनवरी को ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, लापता बच्चियों के घर पहुंचे थे और उनके परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार जल्द ही दोनों लड़कियों को खोज लेगी.
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, बीते 11 जनवरी को हिंदपीढ़ी निवासी दो सगी बहने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टॉवर आधार कार्ड में सुधार करवाने की बात कहकर निकलती हैं. जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चलता है. इस बीच पिता के पास बेटी का फोन आता है, जिसमें वो अपहरण बात कहती सुनाई देती है. जिसके बाद परिजनों की ओर से एफआईआर और फिर पुलिस दोनों की तलाश शुरु करती है.