L19 DESK : भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. सीरीज के बीच में अश्विन के इस घोषणा ने सभी को चौंका दिया है. आपको बता दें कि आर आश्विन ने भारत के लिए सभी फार्मेट को मिलाकर कुल 267 मैंच खेले हैं. जिसमें उनका करियर काफी शानदार रहा है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की. वहीं, घोषणा से पूर्व ही अश्विन पवेलियन में विराट के साथ इमोशनल बातें करते भी दिखे थे.
2010 में किया था ODI डेब्यू
आपको बता दें कि आर. आश्विन ने अपना एकदिवसीय डेब्यू 5, जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ किया था. वहीं, अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 765 विकेट हासिल किए हैं.
अश्विन ने भारत के लिए के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 537 विकेट झटके हैं. वहीं, उन्होंने 3503 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 116 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 156 विकेट झटके हैं और 707 रन भी बनाए हैं. वहीं, टी-20 में भारत के लिए कुल 65 मैच खेले हैं जिसमें 72 विकेट और 182 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में अश्विन 212 मैचों में 180 विकेट के साथ 800 रन भी बना चुके हैं. हालांकि, अश्विन आईपीएल में इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स के खेलते हुए नजर आएंगे.
BCCI ने ट्वीट कर कहा Thank You Ashwin
बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा “थैंक यू अश्विन निपुणता, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय एक नाम, मशहूर स्पिनर और टीम इंडिया के अमूल्य ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. एक शानदार करियर के लिए बधाई.”