L19/Ranchi : रातु निवासी विद्या कुमारी को एनआइएस, डिप्लोमा इन स्पोर्टर्स कोचिंग आचर्री साई कोलकाता की ओर से असम राइफल्स की ओर से प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। विद्या कुमारी असम राइफल्स की पहली महिला है जिसने डिप्लोमा कोर्स किया और अब असम राइफल्स में कोच के पद पर कार्य करेगी। विद्या असम राइफल्स में स्पोर्टस कोटा से भर्ती हुई थी। वहीं, टाटा आर्चरी अकादमी में चार साल प्रशिक्षण ले चुकी विद्या ने द्रोणाचार्य अवार्ड कोच धर्मेंद्र तिवारी और पूर्णिमा महतो के अंडर में ट्रेनिंग ली। ये राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुकी है और कई मेडल जीत चुकी है। ज्ञात हो कि विद्या की बड़ी बहन पद्मश्री दीपिका कुमारी भी देश की जानी मानी तीरंदाज हैं।