L19 : झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 समिट शुरू हो गया है. कई तकनीकी सत्रों में ग्रीन और क्लीन इनर्जी पर 19 देशों के प्रतिनिधि अपनी बातों को रखेंगे. होटल रेडीसन ब्लू में जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है.
एयरपोर्ट से लेकर होटल और पतरातू जाने तक के रास्ते में एक हजार अतिरिक्त पुलिस अफसरों और जवानों को लगाया गया है. पहले लेयर में होटल के अंदर प्रशिक्षित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लगाये गये हैं. दूसरे स्तर की सुरक्षा में होटल के बाहरी इलाके और आसपास के ऊंचे भवनों पर भी पुलिस कर्मी लगाये गये हैं.
नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स की टीम ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूर्व में ही निरीक्षण किया था. एनएसजी की टीम भी होटल में तैनात है. विशेष परिस्थिति के लिए एंटी टेररिस्ट स्कवायड को भी लगाया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.
पूरी राजधानी में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. दो और तीन मार्च को ट्रैफिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ट्रफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, कपिंदर उरांव समेत तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.