RANCHI : अब रांची पुलिस की पुलिसिंग में बेहतर सुधार होने जा रहा है, क्योंकि रांची पुलिस के लिए 200 बोलेरो वाहन खरीदे गए हैं. सभी वाहन फिलहाल झारखंड जगुआर परिसर में रखे गए हैं. जानकारी के अनुसार, जल्द ही इन सभी वाहनों को रांची पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड में नगर निकाय चुनाव के लिए 8 जनवरी को पहली बैठक
बताते चलें कि रांची के कई थानों में तैनात पुराने वाहनों की हालत बेहद खराब है. कई वाहन तो कबाड़ की स्थिति में पहुंच चुके हैं, जिससे रांची पुलिस की कार्यक्षमता और पुलिसिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता रहा है. ऐसे में नए वाहनों के शामिल होने से रांची पुलिस की पुलिसिंग को मजबूती मिलेगी और बेहतर धार आएगी.
