L19 DESK : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रांची से पटना परिचलन 10 मई से शुरू होगा। 12 घंटे में तय होने वाला सफर अब महज 6 घंटे में ही तय हो जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि यदि किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी नहीं आई तो ट्रेन का परिचालन 100 फीसदी 10 मई से शुरू हो जाएगा। बता दें कि रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से इस रूट पर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रांची रेल डिवीजन को निर्देश दिया गया है कि तैयारियों का जायजा लें। प्रधानमंत्री खुद इन रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हटिया रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस होना है इसलिए, रविवार को डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने यार्ड का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। हटिया स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन के मेंटनेंस के हिसाब से मॉडिफाई किया गया है। यह ट्रेन सबसे पहले रांची-बीआईटी मेसरा-हजारीबाग रूट पर चलेगी। हावड़ा-भुवनेश्वर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल जारी