L19 DESK : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के तहत संचालित राज्य का एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लायड न्यूट्रिशियन ने देश के 48 सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में शामिल किया गया है।महज चार वर्षों मे इस संस्थान ने 48 होटल मैनेजमेंट संस्थानों की सूची में शीर्ष चार में अपनी जगह बनायी है। इसे सीएसआर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आईएचएम) रांची ने कंपीटिशन सक्सेस रिव्यू की रैंकिंग सर्वे वर्ष 2023 में छात्रों के नामांकन एवम प्लेसमेंट की प्रतिशत, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों के शिक्षण कौशल, जनता की धारणा के आधार पर देशभर के सभी 48 सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रथम चार में अपनी जगह बनायी है।
कंपटीशन सक्सेस रिव्यू की ओर से होटल ले मेरिडियन, विंडसोर पैलेस, जनपथ, न्यू दिल्ली में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में आईएचएम रांची को टॉप होटल मैनेजमेंट संस्थानों में प्रथम चार में स्थान पाने के लिए सीएसआर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया गया। संस्थान अपनी स्थापना के चार वर्षों के भीतर ही इस उपलब्धि को हासिल किया है। संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने इस अवॉर्ड के लिए सीएसआर का अभिवादन करते हुए संस्थान के सभी कर्मठ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और सभी को बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान अपने शुरुआती समय में है। वहीं अब तक कई अवार्ड संस्थान को मिले हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका भी निभाता रहेगा।