L19 DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस मुख्यालय और झारखंड मंत्रालय तैयारियों में जुटे हैं। इसको लेकर रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने राजधानी के स्कूलों से बसों की मांग की है। जारी पत्र में रांची डीटीओ ने लिखा कि उलिहातू व खूंटी जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को लाने व ले जाने के लिए बड़ी वाहनों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी स्कूलों से दोपहर तीन बजे तक खूंटी जिला मैदान में बस लगाने को कहा है। साथ ही सभी स्कूलों से बस चालक और खलासी का भी ब्यौरा मांगा गया है।
इन स्कूलों से माँगा गया ब्यौरा
सरला बिरला पब्लिक स्कूल, संत थोमस स्कूल धुर्वा, संत अंथोनी स्कूल डोरंडा, संत ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, धुर्वा, कैम्ब्रिज स्कूल टाटसील्वे, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम, बिशप वेस्टकॉट ब्यॉज स्कूल नामकुम, डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू, डीएवी कपिलदेव, डीएवी हेहल, डीएवी, सेक्टर-3, डीएवी नागेश्वर चंदाघासी हटिया, डीएवी पुंदाग, डीएवी नंदराज लालपुर, डीएवी नंदराज बूटी मोड, डीएवी निरजा सहाय स्कूल कांके, डीएवी गांधीनगर, डीपीएस सेल टाउनसिप स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड, संत अन्ना स्कूल पुरुलिया रोड, गुरूनानक हाई स्कूल पी. पी. कंपाउंड, होली चाइल्ड स्कूल हेहल, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, केराली सेक्टर-2, लेडी के. सी. राय मेमोरियल स्कूल रातू , लाला लाजपत राय, बाल मंदिर सी. सेकेंडरी स्कूल पुंदाग, लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ए. जी. मोड, लोयोला कॉन्वेंट स्कूल बुटी मोड, मनन विद्या दुमरदगा बुटी मोड़,जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू नगडी, संत जेवियर डोरंडा, संत जोन्स स्कूल, संत माइकल स्कूल जाजपुर, ऑक्फोर्ड पब्लिक स्कूल चुटिया, सुरेंद्रनाथ सेनेटरी स्कूल हजारीबाग रोड, टेंडर हार्ट सी. सेकेंडरी स्कूल टुपुदाना, विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर-2, ऑक्फोर्ड पब्लिक स्कूल चुटिया, सफायर इंटरनेशनल स्कूल नामकुम और संत मेरी स्कूल.