Ranchi : नए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पदभार संभालने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं। वे जिले के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। साथ ही जो भी आम नागरिक शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको बात को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये हैं।
DC के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आम लोगों की शिकायतों के लिए एक Whatsapp नंबर 9430328080 जारी किया है, जिसमें जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगी। यह नंबर सोमवार (2 दिसंबर) से चालु होगा। रांची की जनता 24 घंटे इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकेगी। साथ ही संबंधित विभाग समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका समाधान करेगा। जिसके लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मियों और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। हर शनिवार को शिकायतों की समीक्षा की जायेगी।
रांची DC मंजूनाथ भजंत्री के साथ साथ जिला जन शिकायत कोषांग भी एक्शन में है। जिला जन शिकायत कोषांग समाहरणालय ब्लॉक-ए के कमरा सं. – 220 में हैं। DC ने आम लोगों को अपनी शिकायतों को लेकर रांची जिला जन शिकायत कोषांग में आवेदन जमा कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने जनता से आवेदन की रिसीविंग भी लेने की बात भी कही है। इसके बाद कोषांग प्राप्त आवेदन पर यथाशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करेगा।