L19/DESK : बीते दिनों मणिपुर में हुए अमानवीय घटना जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी है।इस बीच सदन में विरोध के कारण संसद का मानसून सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ जा रहा है। इस बीच मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राजसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
बताते चलें कि मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर आप सांसद संजय सिंह सदन में हंगामा करते हुए सभापति के बेल तक पहुंच गये थे। इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बार-बार हंगामा करने से रोक रहे थे, लेकिन संजय सिंह ने उनकी बात नहीं मानी,जिस कारण आखिर में सभापति ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार-बार आसन के निर्देशों का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें इस सत्र के शेष समय के लिए सदन से निलंबित किया जाता है। हंगामे के बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा,जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद आप सांसद संजय सिंह को सभापति ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।