L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव पिंटू के नाम पर लाखों रुपए के ठगी करनेवाले लोगों ने कोलकाता जाकर सोहम सुंदर घोष को धमकी दी है। एक तो बोकारो के रहनेवाले राजेश सिन्हा ने फरजी कंपनी का पता देकर सोहम सुंदर दास से सड़क का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की। जब यह समाचार फरवरी में वायरल हुआ, तो अब कोलकाता के सोहम सुंदर घोष को धमकी देने पश्चिम बंगाल पहुंच गये। सीएम के नाम पर ठगी करनेवाले बोकारो के राजेश सिन्हा को खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही इन ठगों के खिलाफ राजधानी में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।
बोकारो के ठगों ने रांची के अरगोड़ा स्थित न्यू एजी कॉलोनी स्थित महाबाबा ऑयल इंडस्ट्रीज ने सड़क का ठेका दिलाने के नाम पर 68 लाख रुपये ले लिये। महाबाबा ऑयल इंडस्ट्रीज के मालिक राजेश सिन्हा ने कोलकाता की एक कंपनी के साथ ठगी का यह कारनामा किया है। राजेश सिन्हा ने 43 करोड़ रुपये के सड़क के ठेके को लेकर कोलकाता के सोहम सुंदर घोष से नगद के रूप में 41 लाख रुपये से अधिक और बैंक ट्रांसफर के नाम पर 27.50 लाख रुपये लिये है। इन जालसाजों ने सोहम सुंदर दास की कंपनी से पथ निर्माण विभाग की निविदा भी भरवायी औऱ कागजों के आधार पर कंपनी को डिस्क्वालिफाई कराकर पैसे हड़प लिये।
पैसे हड़पने के बाद राजेश सिन्हा और राजीव रंजन सिन्हा पीड़ित सोहम सुंदर घोष का फोन भी नहीं उठाते हैं। खबर यह भी है कि सोहम सुंदर दास से पैसे लेने के बाद इन लोगों ने बैंकाक, थाईलैंड एवं कई अन्य जगहों पर विदेश का दौरा किया। फिलहाल राजेश सिन्हा और राजीव सिन्हा नामक दोनों जालसाजों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।