L19/DESK : आदिवासी कुड़मी समाज व कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर को रेल चक्का टेका किया जाएगा। आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि झारखंड सहित ओड़िसा, बंगाल में कुड़मी समाज रेल पटरी पर होंगे। कुड़मी समाज झारखण्ड से खनिज़ संपदा बाहर जाने नहीं देगा। हरमोहन महतो ने मांग की कि लोकसभा के विशेष सत्र में कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने संबंधी बिल लाया जाना चाहिए।
केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि झारखण्ड में मनोहरपुर, गोमो और मुरी जबकि बंगाल में दो जगह और ओड़िसा के रायरंगपुर और बारीपदा में रेल चक्का जाम किया जाएगा।साथ ही बताया कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और राज्यसभा सांसद खीरु महतो, और ममता मोहन्ता से मांग की गई कि लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान कुड़मी को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग जोरदार तरीके से सदन में उठाएं।