L19/Giridih : एक और टला रेल हादसा, बता दे झारखण्ड के गिरिडीह जिला में गरबा एक्सप्रेस के पहिए में अचानक आग लग गई थी। ट्रैक मैन और सवारी ट्रेन गाड़ी की चालक की सतर्कता से हादसा टला है। यह मामला मंगलवार की सुबह यह घटना चेगरो और चौधरीबांध स्टेशन के बीच में टला। रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 04:08 बजे सिक्योरिटी कंट्रोल धनबाद की ओर से हजारीबाग रोड आरपीएफ को घटना की जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार चौधरीबांध कैंपिंग स्टाफ (ट्रैक मैन) ने सिक्योरिटी कंट्रोल धनबाद को पहिए में आग लगने की जानकारी दिया। उसके बाद उस ट्रेन को रो दिया गया।
गाड़ी में कार्यरत चालक सियाराम प्रसाद मुख्यालय पंडित दीन दयाल स्टेशन और कार्यरत गार्ड एसके सिंह मुख्यालय धनबाद की ओर से बताया गया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से पहला कोच पावर कार नंबर डब्ल्यू आर 192856/सी के चक्का में आग लग गई थी, जिसके कारण चेंग्रो हॉल्ट में ट्रेन मंगलवार की सुबह समय 3:45 से 4:08 बजे तक खड़ी रही। घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12825, ट्रेन नंबर 12987 पारसनाथ रेलवे स्टेशन में और 12307 पारसनाथ होल्ट पर खड़ी रही।
किसी बड़े हादसे से बचने के लिए आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के माध्यम से अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया। इस बीच रेल कर्मियों द्वारा इंजन के पहिए में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। अत: 15 मिनट के अंदर लोगों ने आग पर काबू पाया। फिर अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना देकर उन्हें आने से रोका गया। ट्रेन चौधरी बांध रेलवे स्टेशन से समय 04.57 बजे सही सलामत गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई।