L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से झारखंड शराब घोटाला मामले की जांच में मंगलवार को बिहार के पूर्व विनोदानंद झा के पोते अभिषेक आनंद से पूछताछ की। शराब घोटाला और मनी लान्ड्रिंग के मामले में अमरेंद्र तिवारी और अभिषेक आनंद झा ईडी के सामने उपस्थित हुए। इडी की टीम ने दोनों से चार घंटे तक पूछताछ की। इडी ने अमरेंद्र तिवारी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद दोबारा समन देकर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
अभिषेक आनंद को जमीन की खरीद बिक्री के मामले में तलब किया गया था। शराब घोटाला मामले में इडी ने योगेंद्र तिवारी से 26 अगस्त को सात घंटे तक पूछताछ की थी। इडी ने योगेंद्र तिवारी से चल-अचल संपत्ति व बैंकिंग लेन-देन आदि से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। 28 अगस्त सोमवार को संबंधित दस्तावेज के साथ योगेंद्र तिवारी ऑफिस पहुंचे थे और ईडी के अधिकारियों को सौंपा था। इडी उन सभी दस्तावेज की जांच कर रही है। इडी शेल कंपनियों में निवेश की बिंदु पर भी छानबीन कर रही है। इसी केस में इडी ने सोमवार को दूसरे आरोपित कांग्रेस नेता मुन्नम संजय से दिनभर पूछताछ की थी। मुन्नम संजय देवघर जिला परिषद के उपाध्यक्ष हैं।