L19 DESK : देश भर में झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक निवासी ऋषभ कुमार ने एसससी सीसीएल 2021 की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार की शाम आयी। इस परीक्षा में हर वर्ष 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी भाग लेते है। इस परीक्षा में तकरीबन 4 से 5 हजार बच्चे सफल हो पाते है।
सफलता की दर एक फीसदी कम होती है। ऋषभ को कुल 700 में 636 अंक प्राप्त हुए है। ऋषभ, मोदी मुहल्ला, इचाक के निवासी अरविन्द कुमार और रंजू देवी के बेटे हैं। ऋषभ के पिता सरस्वती शिशु मंदिर इचाक में शिक्षक है। ऋषभ के पिता बताते है की ऋषभ बच्चपन से ही पढ़ने में तेज है। 2016 में सैनिक स्कूल तिलैया से 10 सीजीपेए के साथ मैट्रिक के परीक्षा मे सफल हुआ।
वहीं से साल 2018 में इन्टरमीडिएट में 94 प्रतिशत लाकर उत्कीर्ण की। 2021 में दिल्ली JNU से फारसी भाषा में 7.2 सीजीपीए के साथ स्नातक किया। ऋषभ अपने जीवन में IAS बनने का लक्ष्य है। केन्द्रीय सचिवालय सेवा का चयन किया ताकि दिल्ली मे रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर सकें। सफलता का श्रेय माता पिता के साथ हर एक वो इंसान को दिया ऋषभ ने जिनसे कुछ ना कुछ सीखने को मिला।
SSC CCGL परीक्षा में ऋषभ पहले भी शामिल हुई थे
इचाक निवासी ऋषभ ने प्रथम स्थान लाकर सभी को गौरवान्वित किया है। इससे पहले ऋषभ SSC CCGL 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे। ऋषभ अब साहयक अनुभाग अधिकारी केन्द्रीय सचिवालय सेवा में अपना योगदान देंगे। ऋषभ ने कहा अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो अड़चने रास्ता छोड़ जाते है। प्रियोगिता परीक्षा में लगे युवाओं को गोल निर्धारित कर अपने मेहनत के प्रति ईमानदार रहकर लक्ष्य के मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।