सिल्ली:सिल्ली विधानसभा के सोनाहातु प्रखण्ड में शनिवार को मुख्यालय में एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया है।इस जन सहायता शिविर में आम जन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में मुख्य रूप से भूमि सम्बंधी, राशन कार्ड, आय, जाति, आवासीय एवं विकलांगता प्रमाण-पत्र, पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना, कुंआ एवं तालाब निर्माण, सरना/मसना स्थल घेराबंदी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ शिविर में उठा सकते हैं।राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है की हमारी पार्टी, जनता और सरकार बीच सेतु का काम ककरे और जनता को उनका हक-अधिकार दिलवाये।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ महतो ने सोनाहातु प्रखण्ड की जनता से इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।साथ ही, उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है वे ना तो जनता की समस्याओं के समाधान में रुचि ले रहें हैं और ना उनको सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक ही कर रहे हैं। महज सिर्फ आछी राजनीति करने के लिए सरकार पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। जनता ये सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव इसका सबक जरूर सिखायेगी।