L19/Dhanbad : धनबाद झरिया मे बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना के विद्युत सब स्टेशन के गोदाम मे मंगलवार की देर रात लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर एक लाख की संपत्ति लूट ली। अपराधी सबस्टेशन गोदाम के मुख्य गेट पर लगे ताला को काटकर अंदर आए थे। सब स्टेशन के अंदर रखे बक्सा, अलमीरा के आधा दर्जन ताला को तोड़ दिया। चोरी की भनक सुरक्षा में तैनात बीसीसीएल के सुरक्षा कर्मियों में पवन राम, सूरज देशवाली व मनीष कुमार को लगी तो सभी को खदेड़ ने लगे।
नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर तीनों को अपने कब्जे में ले लिया और बंधक बना लिया। सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन को भी छीन लिया। करीब एक घंटे तक सब स्टेशन में लूटपाट कर अपराधी आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधक अनिल कुमार लूटे गए सामानों की सूची बनाने में जुट गए। प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि सूची बनने के बाद ही लूटी गई संपत्ति का आंकलन किया जा सकता है। अभी तक थाना में शिकायत नही की है। आकलन के बाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करेंगे।