L19 DESK : मंगलवार से शुरू हुई मैट्रिक औऱ इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन ने 87 परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लगा दी है । निषेधाज्ञा 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 27, 29 मार्च 2023 एवं 03 अप्रैल 2023 को प्रातः 06:45 बजे से अपराह्न 04.05 बजे तक प्रभावी रहेगा।
झारखंड अधिविद्य परिषद, की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 3 अप्रैल 2023 तक चलेगी । 87 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा । इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने और विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन का मानना है कि परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग कर सकते हैं।
इस आशंका को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गयी है । जिला प्रशासन के आदेश के तहत अब पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह नहीं जमा हो सकेंगे । परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी प्रकार का लाउड स्पीकर उपयोग में नहीं लाया जायेगा । किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलने पर भी रोक रहेगी