L19/Ranchi : जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन में अल्प सूचित सवाल के माध्यम पेशा कानून का गठन नहीं होने के मुद्दे को उठाया । लोबिन ने कहा कि सभी विभागों को नियमावली बनाकर संवैधानिक रूप से पंचायतों को सुदृढ़ करना था, लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई । वहीं पेसा कानून का विकेंद्रीकरण कर राज्य में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है, जो संवैधानिक दृष्टिकोण से मान्य नहीं है ।
पेशा ऐक्ट नहीं बनने से ग्राम स्वराज की अवधारणा को ठेस पहुंची है । उन्होंने कहा कि पेशा कानून शेड्यूल एरिया के लोगों के लिए एक कवच की तरह है । सरकार नियमावली बनाकर इसे कब तक लागू करेगी । ये सावल उन्होंने सरकार से किया । इसपर सरकार की ओर से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि 15 विभागों की नियमावली बनाना था, जिसमे अभी 12 विभागों की रिपोर्ट आ गई है ।
3 विभागों की रिपोर्ट आना बाकी है । बहुत जल्द उसे मंगा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । इसपर लोबिन हेंब्रम में कहा कि सरकार एक समय सीमा निर्धारित करे । स्पीकर ने लोबिन से कहा कि आप भी मंत्री रहे हैं । इसलिए सरकारी प्रक्रिया को समझ सकते हैं । उस पर जवाब देते हुई लोबिन ने कहा कि हम कभी ऐसे मंत्री नहीं थे ।