L19 DESK : पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के सुपर पावर प्लांट से जल्द उत्पादन शुरू हो जायेगा। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने बताया कि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) ने मिलकर थर्मल पावर को उत्पादन के लिए बिजली देने के लिए 400 केवी का तेनुघाट गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन तैयार कर लिया है। उसे शुक्रवार की शाम चार्ज कर दिया गया। इससे अब पतरातू थर्मल पावर प्लांट को बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए 400 केवी वोल्ट पर बिजली दी जा सकेगी। पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट से दो फेज में 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है। पहले फेज में 800 मेगावाट की तीन यूनिट कार्य करेगी। जिससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। दूसरे फेज में 800 मेगावाट की दो यूनिट कार्य करेगी। इससे 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।