L19 DESK : रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह और उन्हें टक्कर देने वाली झामुमो प्रत्याशी और वर्तमान में राज्यसभा सांसद महुआ माजी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि आचार संहिता आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में रांची पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
चार्जशीट में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया सीपी सिंह और महुआ माजी पर लगे आरोप सही पाये गये हैं. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट मामले में संज्ञान लेते हुए केस को अग्रिम सुनवाई के लिए MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर सकती है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान रांची सीट से भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह और जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज किया गया था. दोनों पर आरोप था कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में भाजपा और झामुमो का झंडा समेत कुछ प्रचार सामग्री पायी गयी थी.