
L19 DESK : पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती किये जाने के बाद अब 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1926.50 रुपये हो गयी है। इसके साथ ही झारखंड में 1 वर्ष में एलपीजी सिलेंडर 448.5 रुपये सस्ता हो गया है। मई महीने में इसकी कीमतों में 172 रुपये की कटौती के बाद भी जून 2023 में एक बार फिर से 83.5 रुपये सस्ता किया गया है।
हालांकि, आम जनों को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि ये कटौती केवल व्यवसायिक क्षेत्र में की गयी है। घरेलु सिलेंडर के दामों में कटौती नहीं की गयी है। बता दें, 14.2 किलो वाले सिलेंडर के कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। घरेलु सिलेंडर के दाम पहले की ही तरह 1160.50 रुपये ही है।
दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर के मूल्यों में कमी या बढ़ोतरी करती हैं। इस बार व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों को घटाया गया है। खाना बनाने के लिये उपयोग किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों को पेट्रोलियम कंपनियों ने काफी घटा दिया है।
