L19/Pakud : पाकुड़ जिले में मिज़ल्स रूबेला संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।इसे लेकर उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारत सरकार ने इस वर्ष मिज़ल्स रूबेला उनमूलन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रथम 2 सप्ताह स्कूल में, 2 सप्ताह आंगनबाड़ी में, और 1 सप्ताह छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाएगा।