L19 DESK : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के शिक्षक कर्मचारी कल्याण कोष से मिलनेवाले अनुदान राशी को बढ़ाने की तैयारी हो रही हैं। जैक अध्यक्ष को कल्याण कोष के प्रावधान पर विचार को लेकर जिस कमेटी का गठन किया गया हैं उन्होंने अपनी अनुशंसा सौंप दी गयी है। अनुशंसा रिपोर्ट में कल्याण कोष से मिलने वाली अधिकतम आनुदान राशी को बढाने की अनुशंसा की गयी है। अब तक कल्याण कोष से 1.5 लाख रूपये अनुदान मिलता है, जिसे बढ़कर 3 लाख करने की अनुशंसा की गयी है। वर्तमान में अगर किसी शिक्षक या कर्मी को कल्याण कोष से एक बार अनुदान मिलता है, तो वह फिर से पांच वर्ष तक आवेदन जमा नहीं कर सकता है।
अब इस समय अवधि को घटाकर दो वर्ष करने की भी बात कही गयी है। कल्याण कोष से वर्तमान में शिक्षक और उनके पत्नी एवं महिला शिक्षक के पति को ही अनुदान राशि मिलता था। कमेटी ने इसमें शिक्षक के माता-पिता और उनके अविवाहित बच्चों को भी शामिल करने की अनुशंसा की है। कमेटी ने कल्याण कोष से मिलनेवाले अनुदान को लेकर तय बीमारी की सूची में कोविड को भी शामिल करने की अनुशंसा की है। साथ ही इससे प्रभावित शिक्षक व कर्मियों को प्रावधान के अनुरूप अनुदान भी देने की बात कही गयी है। कोविड के सूची में शामिल नहीं होने के कारण प्रभावित शिक्षकों को अनुदान नहीं मिल सका था।