L19 : झारखंड सरकार के घोटालेबाज चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से गुरुवार को जेल भेज दिया जायेगा. हिरासत में लिये गये वीरेंद्र राम का रांची के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ रूचिका ने अभियंता वीरेंद्र राम के हेल्थ की जांच की. अभियंता के शरीर के नीचले हिस्से, ब्लड प्रेशर, कोरोना, चेस्ट इंफेक्शन तथा अन्य अंगों की जांच की गयी. जांच टीम ने इंजीनियर के सभी अंगों की रिपोर्ट सामान्य पायी. डाक्टरों की टीम यह जानना चाहती थी कि इंजीनियर बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की दवा तो नहीं लेते हैं. बताते चलें कि दो दिन पहले इंजीनियर के रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, बिहार के 24 ठिकानों पर इडी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के पहले दिन ही इंजीनियर और उनके एक साथी को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद गुरुवार को उन्हें इडी के पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेने की गुहार भी की जाने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर मेडिकल जांच करायी गयी. न्यायिक हिरासत में लिये जाने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियंता इडी के अधिकारियों को कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं. इडी की टीम को छापेमारी के दौरान डेढ़ किलो स्वर्णाभूषण, जवाहरात, 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति, आधा दर्जन से अधिक पॉश गाड़ियां, 30 लाख रुपये नगद मिले थे