रांची: अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। अग्र ध्वज लेकर निकले अग्र बंधुओ एवं महिलाओं द्वारा अग्रसेन जी के जयकारा से पूरा नगर गुंजमान रहा, प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुए महाराजा अग्रसेन चौक तक गई। महाराजा अग्रसेन चौक में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अग्र बंधुओ एवं महिलाओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात पूजा- अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। महाराजा अग्रसेन को सुगंधित फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के संस्थापक एवं पितामह है। वे एक धार्मिक शांति दूत, प्रजा वात्सल्य, हिंसा विरोधी, बलि प्रथा बंद करने वाले, करुणा निधि, जीवों से प्रेम स्नेह रखने वाले दयालु एवं कर्मठ राजा थे। उन्होंने 100 वर्षों तक शासन किया। प्रभात फेरी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम मे अग्रवाल सभा, नारनोलिया अग्रवाल समाज, हितकारिणी अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में अग्र बंधु एवं महिलाएं उपस्थित थे।