L19 DESK : पूजा सिंघल को झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा, उन्हें मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड रांची का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस संबंध में अधिसूचना बीते मंगलवार 18 फरवरी को जारी कर दी गयी. पूजा सिंघल के साथ-साथ झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है.
हेमंत सोरेन की नई सरकार में पहली बार बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बता दें कि झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई 2022 को मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद वो करीब 28 महीने तक जेल में रहीं. आखिरकार, 7 दिसंबर 2024 को उन्हें जमानत मिली, जिसके बाद 21 जनवरी को पूजा सिंघल के निलंबन को खत्म कर दिया गया और विभाग में उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी शुरू हुई. हालांकि, ईडी ने इसे कोर्ट में चुनौती देते हुए पूजा सिंघल की पोस्टिंग न दिए जाने की मांग की थी.