L19/Ranchi : झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार की रात को अवैध खनन के विरुद्ध डीएमओ, डीटीओ, एसडीएम, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की ओर से कुल 310 जगहों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान पुलिस की टीम ने 347 वाहनों को जब्त किया है। इसके साथ ही, 116 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी में अवैध रुप से बालू खनन का काम कर रहे ट्रैक्टरों की बरामदगी की गयी है। उधर, अवैध बालू घाटों के रास्ते को ट्रेंच खोदकर बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 20 हाईवा, 9 मिनी ट्रक, 202 ट्रैक्टर समेत 21 लाख 900 घन फीट बालू बरामद की गयी। इसके अलावा, 35 हाईवा, 10 मिनी ट्रक, और 35 ट्रैक्टर से चिप व पत्थर लदे 78 वाहन जब्त किये गये। वहीं, बालूमथ थाना क्षेत्र में बाइक से अवैध कोयला की ढुलाई करने वालों पर भी कार्रवाई की गयी।
इस संबंध में खान निदेशक अमित कुमार ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है और यह आगे भी जारी रहेगी। इधर, टास्क फोर्स की टीम की छापेमारी के वजह से तस्करों में हलचल पैदा हो गयी है। अधिकारियों ने इसे लेकर कह दिया है कि ऐसी कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। बता दें, रविवार की सुबह भी प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के विरुद्ध छापा मारा है।