L19/Godda : पुलिस ने मानव तस्करी के लिए पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र से भगा कर दिल्ली ले जाई जा रही चार नाबालिग बच्चियों को सुंदरपहाड़ी से बरामद कर किया है। मामला में शामिल तस्करी करने वाली गिरोह की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस को खबर मिली थी, कि सुंदरपहाड़ी के रास्ते चार नाबालिग बच्चियों को एक महिला अपने साथ लेकर दिल्ली जा रही है। खबर के अनुसार गोड्डा से ही ट्रेन से चार नाबालिग बच्चियों को दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रही थी। जिसमें जिले की एक महिला मौजूद थी, जो चारों नाबालिगों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की फिराक में थी।
मेले से बच्चियों को फुसलाकर ले जा रही थी
बच्चियां जिस गांव की हैं, वहां मेला लगा हुआ था, उसी मेले में आरोपित महिला ने चारों बच्चियों को बहला-फुसलाकर 27 अप्रैल की सुबह ही गांव से बाहर निकाल लिया। बच्चियों की उम्र आठ से दस वर्ष के बीच है। रास्ते में महिला ने कई ठिकाने बदले। इसकी सूचना गोड्डा पुलिस को हुई तो एसपी नाथू सिंह मीना के निर्देश पर सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी कृष्णा सिंह को उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई की गई।
बच्चियों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों बच्चियों को मुक्त कराया और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की खबर होने के बाद बच्चियों के परिवार वाले भी सुंदरपहाड़ी थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज कर सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया।SDPO, गोड्डा आनंद मोहन सिंह का कहना है कि बच्चियों को सीडब्ल्यूसी को सौंपकर कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है।