L19/Latehar: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कमयाबी पुलिस ने पीएलएफआई के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार उग्रवादी अपने साथियों के साथ तीनमुन के पास स्थित पहाड़ी में, घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर राजेन्द्र यादव उर्फ विशाल जी उर्फ दिवाकर थे, जो पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 315 बोर का लोडेड देशी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, मोबाईल फोन, पीएलएफआई का पर्चा ओर जोनल कमाण्डर राजेन्द्र जी के द्वारा ईंट भट्टा ठिकेदार, मालिक को धमकी दिये जाने से संबंधित पर्चा बरामद किया।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि मनिका में जेसीबी मशीन को जलाने की घटना कारित करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFT के करीब 05-06 सक्रिय सदस्य तीनमुन के पुरब पहाड़ी पर उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उग्रवादी को पकड़ा, हालांकि अन्य उग्रवादी जंगल झाड़ी का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. राजेन्द्र यादव पर मनिका, बालूमाथ, चंदवा, पांकी ओर लातेहार थाना आधा दर्जन के अधिक मामला दर्ज था।