L19 DESK : प्रतिबंधित दवाओं के सप्लायर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। रविवार को पुराना पुलिस लाइन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कमलजोर के पास से नशीली दवाओं के सप्लायर शिवचरन कुमार को गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके स्कूटी से पायवोन स्पास प्लस समेत अन्य दवाईओं का खेप मिला। जिसकी बाजार में कीमत 19 हजार रूपये हैं।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शिवचरण कुमार के द्वारा दवाइयों से संबंधित कोई दस्तावेज़ नहीं दिखाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि इन दवाओं को बेचकर उसे मोटी कमाई होती है। इस दौरान शिवचरण ने अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने 6 महीने से दवाओं के सप्लाई की बात कबूली है। जबकि स्थानीय लोग वर्षों से इसके द्वारा इलाके में दवाई की सप्लाई कर युवाओं को नशे का आदि बनाने की बात कही जा रही है।
एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी। जिसपर पुलिस और ड्रग विभाग निगरानी कर रहा था। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गयी है। रैकेट में शामिल अन्य लोग जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।