L19/Palamu : पलामू में हुए नमिता देवी हत्याकांड में पुलिस के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में भास्कर पांडेय, रितेश कुमार, महताब खान और बबलू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन हथियार बरामद किया। एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, खोखा और बाइक भी जब्त किया गया है। अको बता दे कि सात फरवरी को मेदिनीनगर शहर के सदिक चौक के पास वाली होटल मुकेश भोजनालय में नामिता देवी की गोली मारकर हत्या की गयी थी। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। नमिता देवी के इस हत्याकांड में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मृतक के पुत्र विक्की पासवान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जिसमें शहर थाना क्षेत्र के रितेश कुमार चंद्रवंशी उर्फ मामा, मोंटी पांडेय, महताब खान, सद्दाम कुरैशी, वसीम खान व सूरज चंद्रवंशी उर्फ सूरज वर्मा को आरोपी बनाया गया है। आवेदन के अनुसार, पहले हुए किसी विवाद के कारण नमिता देवी की हत्या की गयी थी। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सदीक मोड़ के पास होटल मुकेश भोजनालय है जहां दो अपराधियों ने नमिता देवी की गोली मार कर हत्या की थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये थे। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि घटना को अंजाम देने में दो अपराधी शामिल थे। उनके पास पिस्तौल थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि अपराधी होटल में नमिता के पास गये और नजदीक जाकर उनको गोली मार दी।