
L19/Chatra : लावालौंग में मुठभेड़ के दौरान इनामी पांच नक्सलियों के मारे जाने पर विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 14 व 15 अप्रैल को पश्चिमी झारखंड व दक्षिणी बिहार बंद की घोषणा कि है । पश्चिमी झारखंड में चतरा ,लोहरदगा ,लातेहार ,गुमला जिले आते है । माओवादी बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को अलर्ट किया गया है । बंद से प्रेस ,दूध और एंबुलेंस को मुफ्त रखा गया है । दक्षिणी बिहार के जिलों में गया, औरंगाबाद ,नवादा ,जमुई ,बांका ,मुंगेर मुख्य रूप से माओवादी संगठन का प्रभाव है । इस संबंध में नक्सली संगठन द्वारा गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र में बिहार झारखंड रिजनल कमेटी की ओर से पर्चा चिपकाया गया था ।
