L19/Ranchi : 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची आयेंगे। वह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क के रास्ते होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान आयेंगे। इस दौरान पीएम रोड शो कर सकते हैं। इसके साथ ही खूंटी के उलिहातू, जहां भगवान बिरसा मुंडा का जन्मस्थल है, वहां भी प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। मगर पीएम के आवागमन व अन्य कार्यक्रमों की लिस्ट अब तक राज्य सरकार को अधिकारिक तौर पर नहीं मिली है।
वहीं, दूसरी ओर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर भी चर्ची हुई। बताया गया कि पीएम सड़क के रास्ते पार्क की ओर कदम बढ़ायेंगे, जिसमें वे रोड शो भी कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
बताया गया कि पीएम पार्क में 20 से 25 मिनट तक रुक सकते हैं। इसके बाद पीएम राजभवन भी जा सकते हैं, जहां वह 15 से 20 मिनट के लिये रुक सकते हैं। रांची में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह एयरपोर्ट की ओर रुख करेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये वह खूंटी जिले में स्थित उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल पर पहुंचेंगे। वहां वह खूंटी के बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।