L19 DESK : शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज के बरहरवा में आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे। बताया कि पूरे देश भर में 91 स्थानों में एफएम सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन एक साथ किया जायेगा। जिसमें झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा, गोड्डा तथा लोहरदगा शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे। इनमें से तीन 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा में स्थित है। उद्घाटन सुबह 11 बजे से होगा।
सभी एफएम की आवृति 100.1 मेगा हर्टज है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं एल मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी निदेशक अभियांत्रिकी सह केंद्र प्रमुख आकाशवाणी रांची दुर्गाचरण हेंब्रम ने दी। उन्होंने बताया कि नये एफएम ट्रांसमीटर केंद्र की स्थापना से क्षेत्र की बड़ी आबादी को फायदा होगा। ज्ञातव्य है की इन तीनों के अतिरिक्त झारखंड में सात अन्य जगहों दुमका, बोकारो गुमला, गिरिडीह, देवघर, घाटशिला एवं चतरा में एफएम का प्रसारण जारी होगा।