L19 DESK : पीएम मोदी गुरुवार 30 नवंबर को 51 हजार युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपेंगे। देशभर में 37 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त कर्मियों को 51 हजार नियुक्त पत्र देगें। और अलग-अलग जगह नियुक्त हुए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
बता दें कि देशभर से चयनित नवनियुक्त कर्मचारियों गृह, राजस्व, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, रक्षा और परिवार कल्याण, वित्तीय सेवाएं, श्रम और रोजगार जैसे विभागों में शामिल होंगी। इसका उद्देश्य युवा अपने रचनात्मक विचारों के द्वारा देश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगे, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।
नवनियुक्ति कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। इसमें 800 से ज्यादा फॉर्मेट में ई-लर्निंग कोर्स मौजूद है। नवनियुक्त कर्मी अपने रचनात्मक विचारों और भूमिका-संबंधी दक्षताओं के माध्यम से अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देने के बारे में प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।